दिल्ली में चेन स्नेचिंग का एक वीडियो सामने आया, जिसमें बाइक बदमाश महिला से चेन झपट कर भागते दिख रहे हैं. यह मामला हरिनगर का है, जहां एक बाइक पर सवार दो शख्स ने एक महिला के गले में पड़ी सोने की चेन खींच ली. इस वारदात के दौरान महिला के नाक और चहरे पर चोटें आ गई, लेकिन इससे पहले कि महिला संभल पाती झपटमार चेन छीनकर भाग चुके थे. वहीं, पुलिस अभी तक इन बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही है. देखिए सीआईडी का पूरा वीडियो.
A video surfaced of horror chain snatching in Delhi. In the video, two-wheeler-borne chain snatchers pulled the chain from the neck of a woman. In this incident, the woman injured badly and both chain snatchers fled from the spot. Till now Police have not made any arrest in the incident. For more details, watch the full video of special programme CID.