scorecardresearch
 
Advertisement

CID: दिल्ली में हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर है नजर

CID: दिल्ली में हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर है नजर

भारत पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते दिल्ली हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. सभी वाहनों को कड़ाई से चेक किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के जवान हथियारों से लैस हैं. दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर पंजाब और जम्मू कश्मीर से आने वाली सभी गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में जाने की इजाजत दी जा रही है. दिल्ली पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बरतने के मूड में नहीं है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. मंगवार को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर बमबारी की जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

Due to the tense relations between India and Pakistan, Delhi is on high alert. Police has increased the vigil on the Delhi border. All vehicles are being checked strictly. Delhi Police personnel are armed with weapons. All the trains coming from Punjab and Jammu and Kashmir on the Sindhu border of Delhi are being allowed to go to Delhi only after checking. The Delhi Police is not in any mood to carry negligence. Delhi Police has tightened security on all the borders of Delhi. On Tuesday, the Indian Air Force entered into Pakistan and bombed terrorist bases in which many terrorists were killed.

Advertisement
Advertisement