तंदूर हत्याकांड में हाईकोर्ट ने दोषी सुशील शर्मा को तुरंत रिहा करने के आदेश दिए है. दिल्ली हाइकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि सजा पूरी होने के बावजूद किसी को कैसे जेल में बंद रखा जा सकता है. इस मामले में हाईकोर्ट में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि लंबी कैद के बाद भी अभी तक सुशील को रिहा क्यों नहीं किया गया है. 56 साल के हो चुके सुशील शर्मा ने दिल्ली हाइकोर्ट में लगाई अपनी याचिका में दावा किया था कि वो 23 साल से जेल में है और अगर माफी की अवधि भी इसमें जोड़ दें तो साढ़े 29 साल से वो जेल में बंद है. इसी आधार पर उसने रिहाई की मांग की थी.
The High Court has ordered an immediate release of Sushil Sharma, who shot dead her wife and then chopped her body into pieces and then burned it in an oven. The Delhi High Court has scolded Delhi Government, and has asked them, despite the completion of the sentence, how can anyone be kept in jail? In this case, from last few days hearings are taking place in the Delhi High Court. During the hearing, the court has asked the Delhi government that why even after completing his long imprisonment Sushil Kumar has not been released yet. 56 years old Sushil Kumar, in his plea to the Delhi High Court had claimed that he is in jail from past 23 years.