दिल्ली में त्योहारों से पहले आतंक की एंट्री हो गयी है. राजधानी में जैश के चार आतंकवादी घुस आए हैं. सूत्रों के मुताबिक ये आतंकवादी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की फिराक में हैं. इनके निशाने पर भीड़ भाड़ वाले इलाके हैं. सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में जुटी हैं. अब तक नौ जगहों पर छापेमारी की गई है. आतंकी अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रोडवेज बसों से लेकर संदिग्ध वाहनों तक हर जगह सघन तलाशी अभियान चल रहा है. खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.