scorecardresearch
 
Advertisement

CID: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, 4 बाइकों में हाथ किया साफ

CID: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, 4 बाइकों में हाथ किया साफ

जगतपुरी में एक ही दिन में वाहन चोरों ने तीन स्कूटी और एक बुलेट बाइक चुरा ली. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है. इस इलाके में बीते दिनों में कई वाहन चोरी हुए हैं. कई वारदातों में पुलिस अब तक खाली हाथ है. इससे इलाके में गुस्सा भी बढ़ रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त ना के बराबर होती है. वारदातें सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग हासिल नहीं कर पा रही है. देखिए पूरा वीडियो....

In Jagatpuri area of Delhi, the vehicle thieves stole three scooty and a bullet bike. This whole incident of theft was captured in CCTV, but the police have not arrested anyone. This is not first time, In this area, many vehicles have been stolen in the past. The people of the area also upset with vehicle thieves. They demand for police patrol in the area. For more detail, watch the full video.

Advertisement
Advertisement