दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कमरे में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लड़की की मौत कैसे हुई, ये बात पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला मयूर विहार स्थित एक फाइव स्टार होटल का है. जहां कमरा नंबर 1137 से लड़की की लाश बरामद हुई. हैरानी की बात है कि कमरा अंदर से बंद था. और लड़की की लाश पर कोई भी इंजरी मार्क नहीं है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.