scorecardresearch
 
Advertisement

CID: 'मर्सिडीज' हिट एंड रन केस का आरोपी गिरफ्तार

CID: 'मर्सिडीज' हिट एंड रन केस का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 2 दिसंबर का है, जहां एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने 2 रेहड़ी वालों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा अस्पताल में अब तक जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

Delhi police arrested Mercedes hit-and-run accused. A fruit seller was killed and another was injured after a speeding Mercedes Benz hit their carts in Sector 7, Dwarka on 2 December. The fruit sellers were then taken to a nearby hospital, where one was declared brought dead. The second one is undergoing treatment.

Advertisement
Advertisement