scorecardresearch
 
Advertisement

CID: लूटने के लिए सबसे अलग हथ‍ियार, लूट करने भी फ्लाइट से जाता था गैंग

CID: लूटने के लिए सबसे अलग हथ‍ियार, लूट करने भी फ्लाइट से जाता था गैंग

दिल्ली पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को करंट लगा कर लूटपाट करते थे. कमला मार्केट थाने की पुलिस ने इस गैंग के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 16 लाख कैश, लगभग पांच लाख रुपए कीमत की जेवर, और पांच लाख रुपए की कीमत की ही इंपोर्टेड घड़ियां बरामद हुई हैं. 12 जुलाई को ये लोग कमला मार्किट के रामलीला मैदान के पास दिनदहाड़े गन पॉइंट पर मेडिकल एजेंसी के अकाउंटेंट से 21 लाख रुपये लूटकर फरार हुए थे. सीआईडी में जानें पूरा मामला.

Delhi Police busted three members of a gang involved in robbing people of cash and valuables by electrocuting them. Police seized Rs 16 lakh cash, jewellery worth Rs 5 lakh and imported watches worth Rs 5 lakh from their possession. Watch CID for more details.

Advertisement
Advertisement