दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए 83 किलो ड्रग्स जब्त किया है. इनकी कीमत 332 करोड़ रूपये है. बताया जाता है कि दिल्ली में अभी तक ड्रग्स की ये सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. इसके साथ पुलिस ने विदेशी नागरिकों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. पकड़े गए लोगों में नाइजीरिया, अफगानिस्तान और नार्थ ईस्ट के नागरिक भी शामिल हैं. ये लोग दिल्ली को ट्रांजिट पॉइंट की तरह इस्तेमाल कर मिडिल ईस्ट तक नशे की सप्लाई करते थे. देखिए रिपोर्ट.
The Special Cell of Delhi Police busted four gangs of drug suppliers and seized heroin worth Rs 332 crore from their possession. Ten persons, including a woman and foreign nationals, were arrested in this connection. Among the accused, Nigeria and Afghanistan nationals were arrested. Initial investigation has revealed that these people used to supply drugs to Middle East via Delhi. Watch this video for more details.