scorecardresearch
 
Advertisement

CID: नैंसी मर्डर केस में खुलासा, सामने आए हुक्का-ड्रग्स-मस्ती के ये Videos

CID: नैंसी मर्डर केस में खुलासा, सामने आए हुक्का-ड्रग्स-मस्ती के ये Videos

दिल्ली(Delhi) के जनकपुरी(Janakpuri) इलाके में पत्नी की हत्या के केस(Murder case) में लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही है. हत्या के इस मामले में कई ऐसे वीडियो मिले हैं जिनमें नैंसी(Nancy Sharma) ड्रग्स(Drugs) का इस्तेमाल करती दिखती है. इतना ही नहीं, नैंसी क्लब में डांस करती भी दिखाई दे रही है. कई तस्वीरें उसकी हुक्का पीते और मस्ती करते हए भी हैं. नैंसी के सास-ससुर ने इन बातों का खुलासा किया है और गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि नैंसी बेहद बिगड़ी हुई लड़की थी और उसके कारण घर का पूरा माहौल बिगड़ गया था.

Advertisement
Advertisement