scorecardresearch
 
Advertisement

CID: पुलिस से भिड़ी नशे में धुत महिला

CID: पुलिस से भिड़ी नशे में धुत महिला

नशे में धुत महिला ने जमकर के बवाल काटा. मंगलवार की रात हौजखास विलेज में ट्रैफिक पुलिस रूटीन जांच कर रही थी इसी दौरान ये सारा बवाल हुआ. एक तरफ बवाल काटती महिला की तस्वीरें मोबाइल में कैद हो रही थीं तो दूसरी तरफ नशे में धुत इस महिला का हंगामा देखने के लिए लोग जुटते जा रहे थे. महिला के साथ एक शख्स भी था जो उसे समझाने की कोशिश कर रहा था लेकिन महिला किसी के काबू में कहां आने वाली थी.

The drunken lady misbehaves with Delhi police. On tuesday night, the traffic police was conducting a routine check in Hauzkhas Village. On the other hand the act of this woman were being captured on mobile.People were gathered to see the act of this drunk woman.There was also a man with the woman who was trying to explain all the things.See this video.

Advertisement
Advertisement