दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक हादसे में बाइक सवार लड़की करीब 60 फुट ऊंची फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. दरअसल, यह लड़की बाइक के पीछे बैठी हुई थी जिसे एक लड़का चला रहा था. सोमवार शाम 4 बजे सपना नाम की यह लड़की अपने दोस्त के साथ मीरा बाग से जनकपुरी जा रही थी. उसके पीछे एक बाइक सवार ने तेज रफ्तार में उसे ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान पीछे से तेजी में आ रही एक क्रेटा कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़की फ्लाईओवर से सीधा नीचे आ गिरी. सपना विकासपुरी की रहने वाली है.
In an accident in the Vikaspuri area of Delhi the pillion rider girl fell below 60 feet high flyover. This incident took place in CCTV. Actually this girl was pillion bike rider. On Monday evening at 4 pm this girl named Sapna was going to Janakpuri with her friend from Mira Bagh. Behind him a bike rider tried to overtake him at a high speed. During this time a car hit the back in the bike. The collision was so strong that the girl fell down straight from the flyover. Sapna is resident of Vikaspuri.