scorecardresearch
 
Advertisement

CID: संस्कार आश्रम से 9 लड़कियां गायब, DCP तलब

CID: संस्कार आश्रम से 9 लड़कियां गायब, DCP तलब

दिल्ली के संस्कार आश्रम से 9 लड़कियों के गायब होने पर दिल्ली महिला आयोग ने क्राइम ब्रांच के डीसीपी को नोटिस भेजा है. आयोग ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट के साथ डीसीपी को तलब किया है. 1 और 2 दिसंबर की दरम्यानी रात 9 लड़कियां संस्कार आश्रम से संदिग्ध हालात में गायब हो गई थीं. इस संबंध में जीटीबी थाने में एक केस दर्ज किया गया था.

Delhi commission for women sent notice to delhi crime branch DCP over missing of eight women and a minor girl from a shelter home in east Delhi. The action has been taken after the matter was raised by the Delhi Commission for Women (DCW), which is also demanding that the case be transferred to Delhi Police Crime Branch to ensure a high-level investigation into the matter.

Advertisement
Advertisement