दिल्ली पुलिस ने द्वारका के ककरोला में हुई सनसनीखेज हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या कुख्यात नंदू गैंग के शूटर नकुल सांगवान ने की थी. गौरतलब है कि इस हत्या की सीसीटीवी फुटेज ने सनसनी मचा दी थी. इस गिरफ्तारी के साथ एक और हत्या का मामला भी पुलिस ने सुलझा लिया . पुलिस का कहना है कि क्रिमिनल इंटेलीजेंस और पुलिस के डोजियर की मदद से नकुल की पहचान की गई. ये पहले भी एक बार अंतरिम जमानत लेकर भाग चुका है. देखिए पूरी खबर, सीआईडी में.