scorecardresearch
 
Advertisement

CID: पूर्वी दिल्ली में चोर- उचक्के बेखौफ

CID: पूर्वी दिल्ली में चोर- उचक्के बेखौफ

पूर्वी दिल्ली में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन में भी घरों में धावा बोलने से बाज नहीं आते... यहां के मंडावली इलाके में शांति मार्ग पर एक मकान के अंदर एक लड़की किचन में खाना बना रही थी और बगल के कमरे में चोर अलमारी तोड़कर गहने और पैसे चुरा रहा था. लड़की को बगल के कमरे से अलमारी तोड़ने की आवाज आई तो वो इस कमरे में गई, चोर को देखा और शोर मचाया. लेकिन फ़ौरन चोर ने किचन नाइफ़ यानी चाकू से लड़की पर हमला कर दिया और तो और इस चोर ने लड़की के साथ मारपीट भी की, और लड़की के विरोध के बावजूद कीमती चीज़ें उठाकर भाग निकला.

In Mandawali area of eastern Delhi, a thief attacked the girl who was in her kitchen. Actually, the girl was working in her kitchen when a thief broke into the house and started breaking the cupboard in the room, nearby kitchen. After hearing the noise coming from the kitchen, the girl entered in the room. After seeing the girl, the thief attacked the girl with the kitchen knife.

Advertisement
Advertisement