गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का दौर जारी है. मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है जहां मुठभेड के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश पकडा गया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को रोका तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई जिसमें बाइक पर सवार बदमाश के पैर में गोली लग गई. दूसरा बदमाश भी पकड़ लिया गया. घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी इमरान के रूप में हुई जबकि मौके से पकड़े गए. दूसरे बदमाश की पहचान इकरार के रूप में हुई.
The encounter between police and criminals continues in Ghaziabad. The case is related to loni police station area of Ghaziabad where a criminal who had a reward of rupees 25000 was caught after the encounter. when the police stopped the 2 boys during checking they opened fire on the police. Watch this episode of CID.