दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में आज टिल्लू और गोगी गैंग क्या टकराए, पूरा इलाक़ा गोलियों की आवाज़ से थर्रा उठा. दिल्ली पुलिस के मोस्ट वान्टेड बदमाश गोगी ने यहां घात लगाकर अपने दुश्मन टिल्लू के गुर्गों को निशाना बनाया और दोनों तरफ़ से जम कर फायरिंग हुई. जब तक गोलियों का शोर थमा दो बदमाशों समेत एक बेगुनाह महिला अपनी जान से जा चुकी थी.