गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के टीला मोड़ पर पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार रात मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. इसमें एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है. तीनों घायलों को मोहननगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार बदमाशों ने रोकने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें बदमाश घायल हो गए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से फायरिंग में इस्तेमाल देसी पिस्टल और बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों शातिर अपराधी हैं और लूट की घटनाओं के कई मुकद्दमे भी दोनों पर दर्ज हैं. देखें वीडियो.
The Ghaziabad Police have arrested one criminal in an encounter on Fiday. Police said the culprits tried to flee the spot during the vehicles checking conducted jointly by crime branch. The suspects opened fire at the police team after a team followed them. In retaliation, police also opened fire in which one sustained of bullet injuries, police said. A police constable also sustained bullet injuries in cross firing.He was admitted in nearby a hospital and his condition is said to be stable.