गाजियाबाद के कविनगर इलाके में भाई दूज के मौके पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 23 साल के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वाले शख्स की पहचान मनोज के तौर पर की गई है जो अपनी बहन को ससुराल से अपने घर लेकर जा रहा था. बाइक सवार बदमाशों ने बहन के सामने ही मनोज को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मनोज को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गय़ा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये घटना कविनगर के सुख सागर फार्म के पास हुई है. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
On the occasion of Bhai Duj in Kavinagar area of Ghaziabad, two unknown bike riders murdered a 23-year-old man. The man who was killed was identified as Manoj.