scorecardresearch
 
Advertisement

CID: चेन छीनकर भाग रहे झपटमार को महिला ने लोगों की मदद से पकड़ा

CID: चेन छीनकर भाग रहे झपटमार को महिला ने लोगों की मदद से पकड़ा

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में इन दिनों झपटमारों का आतंक है. बदमाश आए दिन महिलाओं से चेन, मंगलसूत्र और कुंडल झपटमार की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच झपटमारों के हौसले पस्त करने वाली दो खबरें सामने आई हैं. पहली खबर यहां के सिहानी इलाके की है, जहां पर अजय उर्फ नंदू नाम का बदमाश एक महिला की चेन छीनकर भाग रहा था कि पुलिस ने उसे घेर लिया. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलीं, एक कांस्टेबल के भी पैर में गोली लगी और अजय उर्फ नंदू को गोली लगने के बाद धर दबोचा जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. वहीं, दूसरी घटना साहिबाबाद के राजेंद्र नगर इलाके की है, जहां एक महिला ने बहादुरी से लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया. साथ ही दो में से एक बाइक सवार बदमाश को लोगों की मदद से धर दबोचा. दोनों ही बदमाशों से पूछताछ कर पुलिस और भी मामले सुलझाने की कोशिश कर रही है क्योंकि झपटमारी की बढ़ती वारदातें गाजियाबाद पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई हैं. वीडियो देंखें 

These days there is panic in the Ghaziabad district. Chain snatchers are active in the district. But there is a news from the Sihani area where a chain snatcher was running away after snatching the chain of a woman, but caught by the police.whereas in Shahibabad one woman failed the attempt of snatching and caught the criminal.

Advertisement
Advertisement