scorecardresearch
 
Advertisement

CID: ड्राइवर की हुई नीयत खराब, मालिक के घर से बाहर जाने की थी जानकारी

CID: ड्राइवर की हुई नीयत खराब, मालिक के घर से बाहर जाने की थी जानकारी

राजधानी दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में हाल ही में हुई चोरी की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने इस मामले में 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 लाख 76 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है. चोरी की ये वारदात 15 अगस्त की है जब चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल चोरों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Noida police has solved Sihani Gate area, in Ghaziabad theft case. Police arrested two histry sheeters in case and recoverd 10 lakh 76 thousand rupees cash. This crime was committed on 15 of August. One of the culprit is still out of catch of Police and raids have been conducting in his search. To know about this crime incident, watch video.

Advertisement
Advertisement