सीमापुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सितंबर 2018 में 25 वर्षीय महिला से गैंगरेप के मामले में अब एक 19 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में लेकर तिहाड़ जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की ने अपने तीन पुरुष साथियों के साथ मिलकर 25 साल की महिला से रेप किया था. इस मामले में लड़की को छोड़कर उसके तीनों पुरुष साथी गिरफ्तार हो गए थे. आरोपी 19 वर्षीय लड़की गिरफ्तारी से बचती आ रही थी. इसके पीछे उसका तर्क था कि सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब कड़कड़डूमा कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के बयान दर्ज हुए. उसने बताया कि लड़की ने कैसे सेक्स टॉय के जरिये ना सिर्फ उसके साथ बार-बार रेप किया बल्कि मारा पीटा भी. इसके बाद अदालत के आदेश पर लड़की को रेप के आरोप में धारा 377 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.