scorecardresearch
 
Advertisement

सीआईडी: अधेड़ पत्नी की अंधाधुंध पिटाई, बेटे ने बाप को पहुंचाया सलाखों के पीछे

सीआईडी: अधेड़ पत्नी की अंधाधुंध पिटाई, बेटे ने बाप को पहुंचाया सलाखों के पीछे

ग्रेटर नोएडा में एक पति अपनी ही बीवी की जान का दुश्मन बन चुका था. वो खुद तो काला जादू करता ही था, अपनी बीवी से भी कराना चाहता था और जब बीवी इसके लिए तैयार नहीं होती, तो उसे बुरी तरह पीटता था और ये सबकुछ करता था जब दोनों घर में अकेले होते थे. एक रोज़ बेटे ने पिता की करतूत पकड़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. फिर तो इन कैमरों में जो तस्वीरें क़ैद हुईं, उसे देख कर हर कोई हिल गया. वो तस्वीरें आप भी देखिए.

In Greater Noida, a husband had become an enemy of his wife. He himself used to do black magic. He wanted that his wife should also do that,when the wife was not ready for it, he would beat him badly and would do all this when both were alone in the house. One day the son installed CCTV cameras at home to catch aal this.After this all the photographs were captured in these cameras, everyone was shocked. See those pictures too.

Advertisement
Advertisement