गुरूग्राम के इंडस्ट्रियल इलाके में चोरी की घटनाएं इस कदर बढ़ गई हैं कि तमाम कारोबारी परेशान हैं. मंगलवार को देर रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश सेक्टर 37 के उद्योग विहार इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में घुसे. डकैती की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश फैक्ट्री में घुसे और फैक्ट्री के बाहर चौकीदारी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक पुलिस के रवैये को लेकर काफी नाराज हैं.