scorecardresearch
 
Advertisement

सेब की पेटियों में भरी थी हेरोइन, पुलिस ने की जब्त

सेब की पेटियों में भरी थी हेरोइन, पुलिस ने की जब्त

नारकोटिक्स ब्यूरो ने जम्मू-कश्मीर से सेब लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी आ रहे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में सेब की पेटियों के बीच 50 किलो हेरोइन रखी गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन ट्रक सेब लादकर दिल्ली लाए जा रहे थे. नारकोटिक्स ब्यूरो को पता चला कि एक ट्रक में हेरोइन है. टोल पर जब नारकोटिक्स की टीम ने चेकिंग की तो कुछ पेटियों में खास तरीके के निशान बने थे. इन्हीं पेटियों में हेरोइन छुपाई गई थी.

Heroin worth Rs 200 crore seized from apple cartons in Delhi Azadpur mandi. Police say the heroin was brought from Jammu Kashmirs, Kupwara.

Advertisement
Advertisement