नोएडा में किडनैपिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 4 साल की कशिश के लापता होने के 3 साल बाद फिरौती की रकम के लिए उसके पिता के पास फोन आया. बच्ची के पिता संजय के मुताबिक उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी जा रही है. कशिश के गायब होने के बाद उसकी तलाश में उसके मां-बाप ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पुलिस ने कोशिश की, दोस्त रिश्तेदारों ने कोशिश की, यहां तक सैकड़ों हज़ारों अनजान लोगों ने भी सोशल मीडिया पर मासूम कशिश की तलाश के लिए कैंपेन चलाया पर बच्ची का कोई पता नहीं चला. आखिर कौन है ये बच्ची, क्यों उसके मां-बाप इंतज़ार कर रहे हैं, क्या हो गया था उसको और क्यों जगी है उम्मीद की लौ. सीआईडी में जानें पूरी कहानी.
In a shocking incident, a man claimed to have got ransom calls demanding Rs 10 lakh from the kidnappers of his 4 years old daughter Kashish, who went missing in 2016. Sanjay Rawat, father of the missing girl, said he received at least 10 ransom calls from different numbers between July 8 and 10. Police have launched investigation in this case. Watch CID for more details.