scorecardresearch
 
Advertisement

फरीदाबाद: लेडी डॉक्टर पर चाकू से हमला हुआ CCTV में कैद

फरीदाबाद: लेडी डॉक्टर पर चाकू से हमला हुआ CCTV में कैद

फरीदाबाद से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां पर निजी अस्पताल में काम करने वाली एक लेडी डॉक्टर पर चाकू से हमला किया गया है. निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाली लेडी डॉक्टर ड्यूटी से लौट रहीं थी. वो ट्रैफिक भरी सड़क पर पैदल ही जा रही थी, तभी अचानक रास्ते में एक युवक दौड़ते हुए आया और उससे लिपट गया. लेडी डॉक्टर के विरोध करने पर छेड़छाड़ करने वाला युवक चाकू मारकर वहां से भाग गया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने आरोपी का पीछा किया. लेडी डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक लेडी डॉक्टर के हाथ और पेट पर चाकू लगे हैं.

A lady doctor was attacked with a knife by an unknown attacker in Faridabad on Wednesday. The lady was coming out of the hospital from her duty and gets attacked by a boy. During the incident some people tried to follow the attacker but he ran away. Whole incident has been recorded in CCTV installed outside the hospital.

Advertisement
Advertisement