रेप केस में आरोपों से घिरे दाती महाराज मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए. सोमवार को ही क्राइम ब्रांच ने साफ कर दिया था अगर दाती महाराज बुधवार तक नहीं आए तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल दाती महाराज से क्राइम ब्रांच के दफ्तर में लगातार पूछताछ की जा रही है. उनसे ये जानने की कोशिश की जा रही है कि जो आरोप पीड़िता लगा रही है उसमें कितनी सच्चाई है और उनका इस पूरे मसले पर क्या पक्ष है? देखें- 'सीआईडी' का ये पूरा वीडियो.