नए ट्रैफिक नियम लागू हो गए हैं. ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर में एक तबका ऐसा भी है, जिन्हें नियम कानून की कोई परवाह नहीं. ये लोग सड़क पर आए दिन रफ्तार का खेल खेलते हैं और इस खेल की कीमत लोगों को जान तक देकर चुकानी पड़ती है. इनमें से एक में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें कार सवार एक शख्स को कुछ लोगों ने घेर रखा है. इसके बाद कैसे कार सवार गाड़ी आगे बढ़ाता है और उसके बाद दोबारा कार बैक करके कई लोगों को रौंद देता है. उसके बाद जब लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं तो वह कार लेकर भाग जाता है. यह नजारा है दिल्ली के मॉडल टाउन की गुप्ता कॉलोनी का है और घटना रविवार देर रात की है.
A speeding Sedan rammed into a crowd in Model Town area in Delhi on Monday leaving several injured. The bone chilling visuals of the incident showed the car ploughing into the crowd and then zooming away injuring many. Reportedly, one person is seriously injured while driver of the car is absconding. Police are investigating the matter. For more information watch this video.