आउटर दिल्ली के नागलोई इलाके में बीती रात चाकुओ से गोद कर महिला की हत्या करके फरार हुए आरोपी को खुद पीड़ित परिवार ने ही धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ने इस वारदात को महिला की मासूम बेटी के सामने ही अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी की पहचान श्याम नाम के युवक के रूप में हुई है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. हत्या के सही कारणों का पता लगाने उससे पूछताछ जारी है
The victim, who was trying to absconding after killing the woman by stabbing in the nagloi area of outer Delhi, caught by the family of victim and hand over the police. The daughter of woman is eyewitness of murder. The accused has been identified as Shyam and under the custody of police. Now police investigating the reason behind the brutal murder.