scorecardresearch
 
Advertisement

CID: एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत

CID: एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत

यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके घर से उन्हें साकेत मैक्स में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शेखर तिवारी मौत पर दिल्ली पुलिस का कहना है की करीब 4 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली. अस्पताल शेखर की मां लेकर शेखर को पहुंची थी. शेखर की नाक से खून निकल रहा था.

Former Uttar Pradesh Chief Minister Narayan Dutt Tiwaris son Rohit Shekhar has died in suspicious circumstances. The reason for the death is not known yet. From his house in Defense Colony, he was taken to Saket Max where doctors declared him dead. On the death of Shekhar Tiwari, Delhi Police said that the police got information from the hospital at around 4:45 pm. Shekhar was bleeding from the nose.

Advertisement
Advertisement