निर्भया के गुनहगारों को शनिवार को फांसी नहीं होगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को होने वाली फांसी पर रोक लगाने के साथ डेथ वांरट पर रोक लगा दिया. अब अगला डेथ वारंट आने के बाद ही दोषियों को फांसी हो सकेगी. कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया की मां आशा देवी ने दुख जताते हुए कहा कि अब तो ऐसा लगता है कि दोषियों को अनंत काल तक फांसी नहीं होगी.