scorecardresearch
 
Advertisement

CID: निर्भया के दोषियों की एक बार फिर से टल सकती है फांसी, चली ये चाल

CID: निर्भया के दोषियों की एक बार फिर से टल सकती है फांसी, चली ये चाल

निर्भया(Nirbhaya case) के दोषियों की फांसी एक बार फिर से टल सकती है. फांसी से बचने के लिये निर्भया का दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा (Vinay Kumar Sharma) ने नई चाल चली है. फांसी के लिए तय तारीख 1 फरवरी से दो दिन पहले आज राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है. विनय के वकील एपी सिंह के मुताबिक दया याचिका दाखिल कर दी गई है. विनय की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. अब अक्षय और पवन के पास क्यूरेटिव याचिका का विकल्प है. क्यूरेटिव खारिज होने के बाद दया याचिका और वो भी खारिज होने के बाद उसे चुनौती देने का विकल्प भी उनके पास है. विनय की दया याचिका खारिज होने के बाद मुकेश की तरह वो भी चुनौती याचिका दायर कर सकता है. यानी विकल्प तो अभी हैं.

Advertisement
Advertisement