नोएडा पुलिस ने करोड़पति गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी आरिफ कई बार पुलिस के हांथों गिरफ्तार हुआ लेकिन जल्द ही जमानत पर छुटने के बाद फिर से धंधा शुरु कर देता. आरिफ पर नोएडा और बुलंदशहर में गौ-तस्करी के तकरीबन 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरिफ और उसके साथी सड़कों पर घूम रही गायों की तस्करी करते थे. पिछले कई दिनों से ये फरार चल रहे थे. नोएडा पुलिस को खबर मिली थी की पिछले कुछ महिनों से आरिफ और उसके साथी नोएडा में अपना ठीकाना बनाए हुए हैं. पुलिस सक्रिय हुई और आरिफ को इसके 2 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Today Noida Police arrested cow smuggler, Aarif. He has been arrested multiple times by the police. There are more than 50 cases of cow smuggling filed against him within the borders of Noida and Bulandshahr. Aarif and his companions since then were out of the reach of police. With the help of their sources Police found hide-out of the smugglers in Noida. Police then came into force and arrested Aarif with his companions.