नोएडा के फेज थ्री इलाके में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान अबरार के तौर पर की गई है जिसकी लूट की आठ मामलों में तलाश थी. इसके अलावा अबरार पर डकैती और गैंगस्टर का केस भी चल रहा है. एनकाउंटर के दौरान अबरार के पैर में गोली लगी है. उसपर एक कारोबारी को गोली मारकर लूट की कोशिश का मामला भी चल रहा है. पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है. देखिए सीआईडी.
Police have arrested a criminal while encounter in Phase-3 area of Noida.The arrested criminal has been identified as Abrar, who was being searched for eight cases of robbery. Watch CID for more details.