scorecardresearch
 
Advertisement

CID: जिम ट्रेनर से हुआ इश्‍क, पति के कत्‍ल की दे दी सुपारी

CID: जिम ट्रेनर से हुआ इश्‍क, पति के कत्‍ल की दे दी सुपारी

ओखला एमसीडी टोल पर हुई केंटर चालक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने इस मामले में 7 टोलकर्मियों को गिरप्तार किया है. ये वारदात बीते 9 अगस्त की है. वहीं, रियल स्टेट कंपनी के मैनेजर की बीवी ने जिम जाना क्या शुरू किया, मामला खूनी अंजाम तक जा पहुंचा. दरअसल इस महिला की धीरे-धीर जिम ट्रेनर से दोस्ती हुई और फिर दोस्ती आशिकी में बदल गई. आखिर एक दिन उसने इश्क में आड़े आ रहे अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया और अपने पति की सुपारी दे दी. आशिक जिम ट्रेनर को उसने पति की कमाई से चुराए एक लाख 20 हजार रुपए थमा दिए और हिदायत दी कि कॉन्ट्रैक्ट किलर को बुलाकर पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटा दे.

Delhi Police has reveled the canter driver murder case. Police arrested seven toll employees in case. On the other hand Noida Police has solved puzzle of attempt to murder case. In which, the wife of a real estate company manager, who was shot last month, has been arrested along with her lover and an aide for allegedly planning a failed murder bid.

Advertisement
Advertisement