पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाक़े में गणेश पूजा के चंदे को लेकर हुआ एक झगड़ा एक नौजवान की ज़िंदगी पर ख़तरा बन गया. बदमाशों ने नौजवान के पांव में चार गोलियां मारीं. ये सबकुछ तब हुआ, जब वो लड़का अपने पड़ोसियों के पास पूजा के लिए चंदा मांगने गया था. गुंडे पहले उससे भिड़े फिर फायरिंग शुरू कर दी. इत्तेफ़ाक से गुंडा गर्दी की ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गईं.
In Gandhi Nagar area of East Delhi, a clash broke out between two over the donation for Ganesh Pooja. When a young man was asking for a donation from his neighbours, few miscreants shot 4 bullets in his legs. The whole incident has been captured on the CCTV. Watch video.