scorecardresearch
 
Advertisement

CID: छत काटकर PC ज्वैलर्स के शोरूम में डकैती

CID: छत काटकर PC ज्वैलर्स के शोरूम में डकैती

गुरुग्राम में देश के नामी पीसी ज्वैलर के शोरूम में डाका पड़ा है. डकैत शोरूम की छत काटकर शोरूम के भीतर घुसे और स्ट्रॉंग रूम में रखे सोने और चांदी के कीमती आभूषण उठा ले गए. ये शोरूम गुरुग्राम के ओल्ड दिल्ली रोड पर स्थित है. पीसी ज्लैवर के कर्मचारी जब सोमवार को ड्यूटी पर पहुंचे तो स्ट्रॉंग रूम का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए. कर्मचारी अभी इस बात की गणना करने में जुटे हैं कि जो आभूषण चोर ले गए हैं उनकी कीमत क्या है. देखें- ये पूरा वीडियो. 

Indias famous PC Jeweller showroom has been robbed. Dacoit got into the showroom after cutting the roof of the showroom and robbed precious jewellery. This showroom is located on the Old Delhi Road of Gurugram. When the employees of showroom arrived on duty on Monday, they were shocked after seeing the broken lock of the Strong Room. Police taking help of CCTV and Dog Squad to solve the case. See the video.

Advertisement
Advertisement