राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी के फरुखनगर में अवैध पटाखों पर गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फरूख नगर में छापेमारी कर लाखों की अवैध आतिशबाजी को बरामद किया है. जिन्हें जमीन में दबाया औऱ नष्ट कराया गया है. पकड़े गए पटाखों की कीमत करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद तुंरत प्रशासन के अधिकारी, पुलिस बल के साथ फर्रुखनगर गांव में घरों में छुपाकर बेचे और बनाए जा रहे भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए, जिन्हें अब नष्ट कराया गया है.