प्रसाद नगर इलाके में देर रात पैसों को लेकर हुए विवाद में विनय नाम के युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि विनय का आकाश नाम के शख्स के साथ केवल 15 हजार रूपयों को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार की देर रात आर्य समाज रोड पर आरोपी आकाश ने विनय के साथ बीच सड़क पर झगड़ा शुरू कर दिया. इस झगड़े के दौरान आरोपी आकाश ने अपने जेब से पिस्टल निकाली और सरेआम विनय की गोली मारकर हत्या कर दी. देर रात इलाके में फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई. देखें सीआईडी का ये एपिसोड.