बेखौफ बदमाश ने दिनदहाड़े बीच बाजार ज्वैलर्स शॉप में वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपये के गहने लूट लिए. पुलिस थाने से महज़ पांच सौ मीटर के फ़ासले पर बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है. लेकिन हकीक़त यही है कि ऐसी वारदातें इलाक़े के बदमाशों पर पुलिस की कमज़ोर पकड़ कर और कायदे क़ानून से उनके बेख़ौफ़ होने के सुबूत हैं.
Unidentified man robbed a jewellery shop owner on gunpoint in Khayala area of Delhi. Cash and jewellery worth lakhs looted by the robber. The incident took place just 500 metres from the police station. The CCTV footage shows a man entering the shop and pointing gun at the shop owner. A case has been registered in this regard and investigation is underway. Such incidents are raising serious questions over the law and order situation in the national capital. Watch this video.