उत्तराखंड और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी अपूर्वा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.शुक्रवार को अपूर्वा को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी पत्नी अपूर्वा को दो दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब वह 14 दिन तक तिहाड़ में रहेंगी. आपको बता दें कि अपूर्वा पर आरोप है कि उसने अपने पति रोहित शेखर तिवारी की झगड़े के बाद गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी थी.
Apoorva Shukla Tiwari has been arrested on charges for the murder of her husband Rohit Shekhar, the son of the late Congress veteran leader ND Tiwari. Apoorva Shukla Tiwari has been sent to 14 day judicial custody in connection with this murder case. On Wednesday, Saket Court in Delhi sent Shukla to two day police custody. Apoorva was arrested on April 26. Rohit was smothered to death on the intervening night of April 15 and 16, an autopsy report revealed.