गुरुग्राम पुलिस ने सज्जू कटारिया की हत्या के मामले में चार शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इनमें गिरोह का सरगना जोनी कटारिया भी शामिल है. पुलिस ने इन लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. हथियारों के इस असलहे में 9एमएम 38 बोर की रिवॉल्वर भी शामिल है जिसका इस्तेमाल पुलिसवाले करते हैं. इन बदमाशों का संबंध गैगस्टर अशोक राठी के गैंग से है. सीआईडी में जानें पूरा मामला.