scorecardresearch
 
Advertisement

CID: सनसनीखेज वीडियो, महिला को क्यों मारी गोली?

CID: सनसनीखेज वीडियो, महिला को क्यों मारी गोली?

सीआईडी की शुरुआत हम कर रहे हैं एक सनसनीखेज वीडियो से जो हमें अभी अभी मिला है. ये वीडियो उत्तम नगर इलाके का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ महिलाएं आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रही हैं. उनके सामने बाइक में एक लड़का बैठा है और उसकी गोद में एक छोटा बच्चा है. इसी बीच गली में 20- 21 साल का एक नौजवान आता है. उसके हाथ में पिस्टल है. उसने हाथ पीछे की तरफ किए हुए हैं ताकि आग सेंक रही महिलाएं देख न सकें. वो बड़े इत्मीनान से टहलते हुए आग सेंकती महिलाओं के पास पहुंचता है और फिर एक महिला को बिल्कुल पास से गोली मार देता है.

One video coming surface belongs to the Uttam Nagar area, Delhi. In the video you can see that some women are trying to avoid the cold by burning a fire. A boy sitting in front of him in the bike and there is a small child in his lap. In the meantime, a young man of 20 to 21 years comes in the street. He has a pistol in his hand. He has been hand behind on the back so that women who are barking can not see. He strolls in a warm, leisurely way to the fire on woman and then shoots a woman at a distance.

Advertisement
Advertisement