scorecardresearch
 
Advertisement

CID: यूपी के गैंगस्टर अनिल दुजाना का शार्प शूटर दिल्‍ली में गिरफ्तार

CID: यूपी के गैंगस्टर अनिल दुजाना का शार्प शूटर दिल्‍ली में गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिल्ली पुलिस ने यूपी के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के शार्प शूटर राहुल उर्फ जाट को गिरफ्तार किया है. राहुल के उपर लक्ष्मी नगर के एक कारोबारी को गोली मारने, दो करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर गाजियाबाद के मदन स्वीट में फायरिंग करने और हत्या की कोशिश, लूट और रंगदारी के कई मामलों में केस दर्ज हैं. राहुल को सोमवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध हालात में घूमने पर पकड़ा गया. राहुल से पूछताछ के बाद उसके साथी कुलदीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों को कोर्ट ने भी भगोड़ा घोषित कर रखा है. देखें सीआईडी.

Delhi Police have arrested a sharp shooter belonging to gangster Anil Dujana gang from Laxmi Nagar area of the national capital. He has been identified as Rahul alias Jat and has several cases including murder and extortion registered against him. Another member of the gang was arrested after police interrogated Rahul. Watch CID for more crime related news from Delhi NCR.

Advertisement
Advertisement