scorecardresearch
 
Advertisement

CID: दिल्ली की सुरक्षा में 20 हजार जवान तैनात

CID: दिल्ली की सुरक्षा में 20 हजार जवान तैनात

गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजधानी को अभेद किले में तब्दील कर दिया है. दिल्ली की सुरक्षा में 20 हजार जवान तैनात हैं. पूरा देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों में डूबा है. इस बार गणतंत्र परेड़ में मुख्य अतिथि के तौर पर साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल राम्फोसा आ रहे हैं. इसलिए भी सुरक्षा एजेंसियां खासी सर्तक हैं. देश की सुरक्षा एजेंसियां पर अलर्ट पर हैं. किसी भी तरह की कोई अप्रिय या आतंकी घटना ना हो.

SWAT women commandos, mobile hit teams, snipers are among the varied layers of security under which the national capital has been placed for the Republic Day celebrations. Elaborate measures, including deployment of anti-aircraft guns, were put in place to secure the airspace. Following the arrest of two suspected Jaish-e-Mohammad members, who were planning to carry out terror strikes in the city during the 70th Republic Day celebrations, Delhi had been placed under high-security cover to avoid any terror strike or untoward incident.

Advertisement
Advertisement