लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक रिटायर सब इंस्पेक्टर की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक सब इंस्पेक्टर और बीएसपी नेता शब्बीर जैदी सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे. सुबह करीब छह बजे उनके घर से महज 100 मीटर दूर पहुंचने पर कुछ लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोली चलाईं, जिसके बाद जैदी की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि कार सवार करीब आधा दजर्न बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. देखिये रिपोर्ट.
A retired sub-inspector was shot dead in Loni Border police station area on Monday morning. The deceased Sub Inspector and the BSP leader Shabbir Jadi came out for morning walk. Some people started indiscriminately firing reaching just 100 meters from his house. After which Zaidi died on the spot. The whole incident was recorded in CCTV. Watch this report.