गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी का एक और वीडियो सामने आया है. आरोपी बगैर लाइसेंस और हैलमेट के बाइक रहा चला था और पुलिस वाले ने जब उसे रोका तो लाइसेंस मांगने पर बिफर गया और पुलिस वालों से बदसलूकी करने लगा. आरोपी युवक ने यहां वहां फोन लगाए और खुद को भी पुलिसवाले का बेटा बताया. इससे पहले भी गुरुग्राम में पुलिसवालों से दबंगों की बदसलूकी के वीडियो सामने आ चुके हैं.
Another video of misbehaving with the Gurugram traffic police have come into light. The accused were riding the bike without licence and when the traffic police stopped them and asked them for the licence, the accused started misbehaving with the police. The accused claimed that his father is in Police department. Watch Video.