नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से 20 बच्चों को छुड़ाया गया. इन बच्चों से फैक्ट्रियों में खतरनाक काम करवाया जा रहा था . दिल्ली पुलिस , एसडीएम इरा सिंहल और बचपन बचाओ आंदोलन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए उन्हें छुड़ाया. अब इन बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है, जो बच्चे बालिग होंगे उन्हें काम पर जाने दिया जाएगा जो नाबालिग बच्चे होंगे उन्हें मुक्ति आश्रम भेजा जाएगा. प्रशासन का कहना है कि बच्चों से खतरनाक काम करवाने वाले फैक्ट्री मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उन बच्चों के खाते खुलवाकर उसमें जमा किए जाएंगे.