scorecardresearch
 
Advertisement

CID: 150 करोड़ ना चुकाने पर जेल में डाला, पर ठाठ में नहीं कोई कमी

CID: 150 करोड़ ना चुकाने पर जेल में डाला, पर ठाठ में नहीं कोई कमी

गाजियाबाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए रेड मॉल के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर जीडीए के करीब 150 करोड़ बकाया हैं. इससे पहले भी बकाया ना चुकाने पर मॉल का एक हिस्सा सील कर दिया गया था. लेकिन हवालात में भी मॉल मालिकों के ठाठ देखने लायक हैं. सीआईडी में जाने पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement